Team India and England have started the 4-match Test series. Indian Team once again has high hopes from young wicketkeeper batsman Rishabh Pant, who has performed very good in Australia. He has been named in the playing XI in the first match against England. Meanwhile, former England veteran Michael Vaughan has made a big statement about Pant.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चूका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से एक बार फिर टीम को काफी उम्मीदें हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग XI में जगह दी गयी है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
#MichaelVaughan #RishabhPant #VirenderSehwag